Mohammad Azharuddin Surprised Over India Squad Selection: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (India’s T20 World Cup squad) का ऐलान हो गया है. टीम में मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को स्टैंड बाय के तौर पर शामिल किया गया है,
Mohammad Azharuddin Surprised Over India Squad Selection: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (India's T20 World Cup squad) का ऐलान हो गया है. टीम में मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को स्टैंड बाय के तौर पर शामिल किया गया है, जिसे देखकर भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) भड़क गए हैं. अजहर ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. पूर्व कप्तान ने ट्वीट किया और लिखा, 'टी-20 वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न देखकर हैरान हूं.' पूर्व कप्तान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि, 'मेरे नजर में श्रेयस को दीपक हूडा की जगह तो मोहम्मद शमी को हर्षल पटेल की जगह टीम में होना चाहिए.'
अजहर के इस ट्वीट पर अब फैन्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में जसप्रीत बुमराह और डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है. तो वहीं आवेश खान और रवि बिश्नोई को टी-20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को भी चयनकर्ता ने टीम में जगह नहीं दी है. सैमसन के टीम में न होने से फैन्स काफी भड़क गए हैं और टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज इस बार ऑस्ट्रेलिया में होना है. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम का बुरा हाल रहा था. 2021 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने जो टीम चुनी थी, उसपर ही नाकामी का ठीकरा फोड़ा गया था. अब एक बार फिर शमी और अय्यर के अलावा सैमसन के टीम में न होने से फैन्स भी हैरान हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंड-बाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर